वोटरों को शपथ के अलावा नहीं दी जा रही जानकारी

Breaking news News बिहार


अरवल लोकसभा के वोटिंग होने वाली है जिसमें वोट के प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला पदाधिकारी वर्ष सिंह अपने ही देखरेख में दिन-रात एक किए हुए हैं कहीं संध्या चौपाल तो कहीं नुक्कड़ सभा रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जानकारी देने मे जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर घर-घर भ्रमण कर नए वोटर एवं पुराने वोटर को जानकारी देने के लिए कुछ पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है l उन लोगों के द्वारा यह देखा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों को ड्यूटी लगाई गई है वह वोटरों को आंख पर पट्टी बांधने का काम कर रहे हैं नहीं दी जा रही है वोटरों की जानकारी केवल शपथ दिलाई जा रही है l यही मामला प्रकाश में आया है कि पुराण पंचायत में जीविका दीदी के अलावे किसी वोटरों को नहीं बुलाई जा रही है तो किस तरह बढ़ सकता है वोट की प्रतिशत दस की संख्या में जीविका से जुडी महिला को बुलाकर नारा लगाया जा रहा है कि 1 जून को वोट करना है l इस कार्य में जीविका सीएम, कृषि सलाहकार, स्वच्छता कर्मी, इनके अलावे कई पदाधिकारी के भी ड्यूटी लगाई गई है जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी चयनित की गई है जो की पुराण पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर दिलीप कुमार हैं l हद तो तब हो गया कि जब सेक्टर मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार को भी यह पता नहीं है कि किस विधानसभा क्षेत्र में हमने प्रचार वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर रहा हूं लोगों का जागरूक कर रहा हूं कि वोट देना है तो किस वार्ड का या किसी गांव का कहां बूथ बनाई गई है और बूथ नंबर कितना है यह भी इनको नहीं पता और नहीं यह वोटो को जानकारी दिए की वोटर आई कार्ड अगर खो गया तो और कौन-कौन कार्ड ले जाकर उसे वोट दी जा सकती है l वहीं बुधवार को कटेसर गांव में जीविका महिला दीदी को बुलाकर नारा लगवा रहे थे उसी वक्त महिलाये से पूछे जाने पर किसी ने यह नहीं बताया कि बूथ कहां तैयार किया गया है और बैलेंस पेपर से वोट देना है या ईवीएम मशीन पर वोट देना है इसकी भी नहीं जानकारी दी गई है l