जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के एस एस काॅलेज में स्वीप कोषांग द्वारा छात्र -छात्राओ एवं महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।
नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग द्वारा छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों के उत्साहित समूह को मतदान का शपथ दिलाया। लोकतांत्रिक महत्व के इस मतदाता शपथ कार्यक्रम में अपने संबोधन में कंचन कुमारी झा ने मतदान के बहुआयामी व दूरगामी महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक -एक बेशकीमती वोट शासन की दशा और दिशा तय करने में सफल सिद्ध होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम-सभी को मतदान की जिम्मेदारी समझते हुए मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि हमारा युवा मजबूत लोकतंत्र चिर-स्थायित्व को प्राप्त कर सके। मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान सामान्य नागरिकों की अहमियत को बखूबी रेखांकित करता है। क्यों कि मतदान के माध्यम से हम अपने नीति नियंताओं को चुनने के साथ ही उनकी नीतियों को भी प्रभावित करने में सक्षम होते हैं। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक ने कहा कि हमें न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग और सदुपयोग जरूर करना चाहिए, अपितु समाज में हमारे आस-पास के लोगों को इसके प्रति शिक्षित भी करना चाहिये। जहानाबाद के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार एवं अजीत कुमार ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होकर अपने मतदान के द्वारा आदर्श प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने 18 वर्ष के हो चुके युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील भी की। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रॉय ने किया।