जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – मारपीट के आरोपी एवं दो शराबी सहित शकूराबाद थाना में पांच की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गस्ती के क्रम में शराब के नशे में ह॑गामा कर रहे, शराबी को गिरफ्तार किया गया।
वही मारपीट करने सम्बन्धी मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि गस्ती करने के क्रम में अरवल जिले के कूर्था थाना क्षेत्र के निवासी औनर यादव एवं शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर निवासी श्रीकांत कुमार को शराब के नशे में हो ह॑गामा करने के फलस्वरूप गिरफ्तार किया गया, जहां दोनों को जांच करने के उपरांत अल्कोहल की मात्रा अधिक होने पर दोनों को न्यायीक हिरासत में भेजा गया है। वही ग्राम सलारपुर निवासी शैलेश शाही, सुजीत कुमार को मारपीट करने एवं लाइसेंसी ब॑दुक छिनने की प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था, जिसे तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। वही योगेन्द्र कुमार ग्राम सलारपुर के बिरुध मारपीट करने की प्राथमिकी अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया। वही सभी को जहानाबाद न्यायीक हिरासत में भेजा दिया गया है।