*बिक्रम-* आगामी 25 दिसंबर को अश्विनी कुमार को पटना के बापू सभागार में अटल विचार परिषद के मुख्य संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में सनातन ध्वज वाहक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वीं जन्म शताब्दी वर्ष एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 163वीं जन्मजयंती के लिए राज्य स्तरीय आयोजन हेतु की सफलता हेतु बिक्रम आसपुरा सूर्यमंदिर के पास अविनाश उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें
कार्यक्रम के संयोजक विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के सदस्य डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि इस वर्ष अटल जी की जन्म शताब्दी वर्ष है जिसके लिए राज्य स्तर का समारोह आयोजित करने का निर्णय हुआ है। इस क्रम में राज्य भर के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य कर रहे प्रतिभाओं को अटल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को अतिविशिष्ट अटल सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार के हर जिलों के विद्यालयों में अटल जी पर आधारित चित्रकला, वाद विवाद, भाषण, कविता पाठ, अटल दौड़, साइकिल दौड़ आदि आयोजित की जाएगी, जिसके बाद उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही अटल जी की छाया चित्र का विश्व का सबसे बड़ा पोर्ट्रेट बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की भी योजना है। वही कार्यक्रम के सह-संयोजक भाजपा युवा मोर्चा लीगल सेल के प्रदेश सह-संयोजक रजनीश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय कत्थक कलाकार हिमाचल की पूनम शर्मा एवं उनके दल द्वारा हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा.. पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। देश के कई नामचीन हस्तियों का भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की बात है।जिसके लिए निरंतर आमंत्रण भेजा जा रहा है। वहीं विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों के द्वारा राय दिया गया ताकि सफल कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके।