मेजर मनोज कुमार का स्मारक एवं गेट का उद्घाटन..

Breaking news News बिहार



वंशी (अरवल)प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर गांव में जिलाधिकारी कुमार गौरव तथा पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह भील ,असम रेजीमेंट के टुआईसी मेजर अभिनव कुमार तथा शहीद के पिता अशोक कुमार प्रभाकर के द्वारा शहीद मेजर मनोज कुमार के‌ स्मारक एवं गेट का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्व सैनिक फ्रंट संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार सुमन एवं संचालन दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक हमारे राष्ट्र के प्रमुख स्तंभ है ।इनके ऊपर पूरे राष्ट्र के सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। इन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया ।हम लोग वीर पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।इन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक से संबंधित कोई भी कार्य होगी उसे प्राथमिकता से किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि शहीद मेजर मनोज कुमार ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम लोग उनके द्वारा दिए गए बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे। कठिन परिस्थितियों में सेना के जवान एवं अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं। हम लोगों का कर्तव्य है कि ऐसे शहीद सैनिकों एवं अधिकारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मेजर मनोज कुमार ड्यूटी के पक्के अधिकारी थे ।अपने कार्यों से इन्होंने असम रेजीमेंट में अपनी अलग पहचान बनाई थी। 12 असम रेजीमेंट के टुआईसी मेजर अभिनव कुमार ने कहा कि मेजर मनोज कुमार ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी। इन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला पुणे से प्रशिक्षण के उपरांत असम रेजीमेंट में अपना योगदान दिया था। काफी कम समय में अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए इन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हम सभी इस महान सपूत के आगे नतमस्तक हैं तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस मौके पर शहीद मेजर के माता भाई पत्नी एवं ससुर तथा अरवल जिला एवं बिहार के कोने-कोने से आए पूर्व सैनिक शामिल हुए ।आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों ने शहीद मेजर मनोज कुमार अमर रहे के नारे लगाए।