उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान राष्ट्रीय व राज्य सरकार से सम्मानित गांव पंचायत चकवाली में भारत के नक्शे की तर्ज नेता जी सुभाष चंद सरोवर को इको टुरिज्म के लिए स्थापित किये जा रहे प्रयास की जांच करने आईएएस विनोद मीणा मौके पर पहुंचे व निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

बुधवार को सहारनपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस विनोद मीणा जिला पंचायत के अभियंता मुकेश कुमार के साथ गान चकवाली पहुंचे। गांव पंचायत में क्रियाशील विभिन्न कार्यों जैसे निर्माणाधीन भारत सरोवर , ग्राम संसद भवन, बायोगैस प्लांट, पंचायती जैविक खाद्य केंद्र को देखकर ग्राम पंचायत चकवाली की गांव प्रधान सविता देवी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

उन्होने कहा कि नेता जी सुभाष चंद बोस के नाम से भारत के नक्शे में बन रहा सरोवर इको टुरिज्म को न केवल आकर्षित करेगा बल्कि देश मे चर्चाओं का खजाना भी बनेगा। इस दौरान सरोवर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आईएएस विनोद कुमार मीणा ने अर्जुन के पौधे व जिला पंचायत के अभियंता मुकेश जी ने पाखड़ के पौधे को रोपित किया । जबकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी,कंसल्टिंग इंजीनियर तहसीन अहमद,पंचायत सहायक मधु, जोगेंद्र, नरेंद्र, तालिब, विनीत, जोनी आदि मौजूद रहे।