
सीतामढ़ी । सुप्पी प्रखंड अंतर्गत मोहनी मंडल वार्ड नं 8 में बीती रात चार घरों क्रमशः अजय राम, संजय राम, विर्जन राम, फेकू राम के घरों में आचनक आग लगने से लाखों का संपत्ति जलकर खाक हो गया।
घटना की खबर पर पहुंचे रीगा पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने अपने निजी कोष से चावल, त्रिपाल और नगद राशि वितरण कर नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ किया। घटना की खबर पर गरीबों के मसीहा अमित कुमार टुन्ना देव दूत बनकर आये और दुख की घड़ी में हाल चाल पूछा और राहत सामग्री दिया। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष पवित्र सावन माह में पूर्व विधायक टुन्ना बगैर अन्न लिए रहते हैं एवं जूता चप्पल भी नहीं पहनते। जीवन को नर सेवा के लिए समर्पित कर चुके टुन्ना ने कहा ज़न मानस के सेवा के लिए वे संकल्पित है l
मौके पर डॉ राजीव कुमार काजू
बिरेंद्र राम, सतेन्द्र यादव, मनोज यादव, भाग्य नारायण राम, मनोहर जी धीरज कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थेl