
27 से 30 मार्च 2025 तक भागलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय युथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन कर लिया गया।
टीम आज ट्रेन द्वारा भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणी ने दी।
बालक वर्ग —
नीतिन बाबु,सम्मान, आयुष शर्मा, आयुष सिंह ( जी डी मदर स्कूल)
साहिल, शिवम (सेंटजेवियर)
आयुष, अनुभव ,ऋषभ (डी ए भी)
शुभ्यम ,आयुष (सेक्रेट हर्ट स्कूल)
और आयुष (सन साईन स्कूल)
टीम प्रभारी____शम्स तबरेज खान
प्रशिक्षक______ राजदीप
बालिका वर्ग ___________
कृती, जहान्वी,मुस्कान, वेदिका, काशवी(सेक्रेटहर्टस्कूल)
सुदीप्ति, जिज्ञासा, अदिति केजरीवाल, सृष्टि,अशोक सुन्दराज, श्रेयशी गुप्ता(जी०डी०मदरस्कूल)
और भूमि (सन साईन स्कूल)
टीम प्रभारी ____ चेरी तुलस्यान
प्रशिक्षक _______ नुसरत फातिमा
जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्ता, जी०डी०मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, सेक्रेट हर्ट स्कूल की प्राचार्या सिस्टर विधा,संघ के संयुक्त सचिव विनय शंकर , रणप्रताप जयसवाल,और संघ के सभी सदस्यों एवं खिलाड़ियों टीम को शुभकामनाएं दी।