पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अ॑ग्रेजी शराब की 952 बोतल बरामद

Breaking news News बिहार


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान में शराब के साथ तस्कर भी गिरफ्तार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले में लगातार अ॑ग्रेजी शराब की बरामदगी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बीते म॑गलवार की रात्रि में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कल्पा थाना की पुलिस ने न्यू वाइपास सहबाजपुर के पास अ॑ग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कल्पा थाना अध्यक्ष विकास कुमार द्वारा न्यू बाईपास पर सहवाजपुर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। फलस्वरूप छापामारी अभियान के क्रम में स्फिट डिजायर कार की तलाशी के क्रम में डिक्की में रखा अ॑ग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद हुआ, तथा तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह के निर्देशानुसार न्यू बाईपास सहवाजपुर के पास बीते म॑गलवार की रात्रि वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक उजला कलर के स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी संख्या में अ॑ग्रेजी शराब बरामद हुआ। वही उन्होंने बताया कि कार रजिस्टर न जे एच ओ 01 ए जे 8493 की डिक्की से विभिन्न कम्पनियों के कुल 952 बोतल व्हिस्की जो कुल 356-64 लीटर शराब के साथ,शराब तस्कर को भी हिरासत में ले लिया गया। वही उन्होंने बताया कि शराब झारखंड से पटना जा रहा था, तथा लगातार हो रही शराब बरामदगी से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। वही उन्होंने बताया शराब तस्कर पटना जिजे के थाना गोपालपुर क्षेत्र के ग्राम जंगपुरा शाहपुर निवासी लक्षुमण कुमार उर्फ राजकुमार उर्फ छोटू बताया गया है,जो बहुत दिनों से शराब कारोबार में लिप्त है । हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल और पुछताछ किया जा रहा है कि और कौन-कौन शराब कारोबार में स॑लिप्त है।