जहानाबाद विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा, बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ किया छापामारी।

Breaking news News बिहार



बिजली चोरी करने वालों सोलह लोगों पर दर्ज हुआ प्राथमिकी।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद -बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग ने मीटर बाईपास कर एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 16 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सोलहंडा,काजीचक, लालमानचक, कोइली, अहियासा, नोसहराचक आदि गावो में मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए 16 लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो में अजीत कुमार पर 268828 मुरारी प्रसाद पर 10155 कोसीला देवी पर 24982 अजय राम कुमार पर 17584 उमेश कुमार पर 84564 इंद्रजीत कुमार सुधाकर पर 38078 राज कुमार पर 36946 प्रेम प्रकाश पर 29339 मंगल माली पर 22679 उपेन्द्र प्रसाद पर 20454 नागेंद्र प्रसाद पर 23604 राजनंदन महतो पर 23907 बाबूलाल महतो पर 24406 अनिल प्रसाद पर 29309 तपेश्वर प्रसाद गुप्ता पर 25354 एवं कपिलदेव पंडित पर 21592 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी अभियान में सहायक अभियंता निशांत कुमार कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार,ज्योति प्रकाश पटेल सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।