
ब्यूरो चीफ सहारनपुर यूपी तीर्थ चौधरी
सहारनपुर जनपद की गंगोह
ब्लॉक क्षेत्र के रामसहायवाला गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम चलाए जा रहे अभियान को लेकर अध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया सहायक अध्यापिका अनिता चौधरी ने बताया की दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाना है और पेड़ लगाने हैं पेड़ों से हमें स्वच्छ वायु के साथ-साथ फूल फल भी मिलते हैं पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है सहायक अध्यापिका मधु शर्मा ने बताया कि पेड़ प्राकृतिक धरोहर है जन औषधीय के साथ-साथ हमारे जीवन का एक हिस्सा है जैसे जल जीवन है ऐसे ही प्राकृतिक की धरोहर पेड़ है और पेड़ों का संबंध सीधा हमारे जीवन से है और हम सभी ने एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए