रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा भारतीय स्वाभिमान संघठन के संस्थापाक-सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मीना यादव ने कहां की बिहार सरकार का जल-जीवन-हरियाली योजना फेल हो रहा है। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार से मांग की है कि झुनकी धर्मशाला के दक्षिण जापानी मंदिर रोड एवं गायत्री मंदिर के पूर्व क्षेत्र में बाबा सहदेव दास के परिक्षेत्र में रह रहे साधु संतों को पीने का पानी अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है बाबा सहदेव दास के कुटिया परिक्षेत्र में साधु संतों का जमावड़ा नित्य बढ़ते जा रहा है जिसके चलते जापानी मंदिर के नल से काम नहीं चल रहा है एवं मोटा नल सीताराम बाबा के कुटिया के सामने दिया जाना अति आवश्यक है ज्ञात हो कि मलमास मेला के दरमियान इस कुटिया के बगल में ही 20 शौचालयों का पानी का नल बिछाया गया था जिसे लाखों लोगों का शौचालय एवं पीने का पानी पीएचडी विभाग के द्वारा दिया गया था। इस पानी कनेक्शन से कुटिया में पानी का पूर्ति हो सकता है इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचडी शाखा राजगीर नालंदा को एक लिखित आवेदन दिया गया