
पटना:— विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय इकाई भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार द्वारा प्रकाशित होने वाली वार्षिक पत्रिका ‘अर्चना ‘ के संपादक मंडल की बैठक विद्या भारती, दक्षिण बिहार के प्रांतीय कार्यालय, कदमकुआं, पटना के प्रांगण में प्रारंभ हुई। संपादक मंडल के सदस्यों ने पत्रिका के स्वरूप पर अपनी – अपनी बात रखी। संपादक उमाशंकर पोद्दार द्वारा पत्रिका पाठकों को पठनीय लगे,इस दृष्टि से महत्वपूर्ण सुझाव दिया। वहीं संपादक मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा क्षेत्र में एक माडल के रूप में कार्य कर रही है जिस पर समाज की स्वीकृति भी प्राप्त है। अतः हम सभी को ध्यान रखना होगा कि अपनी वार्षिक पत्रिका ‘अर्चना ‘ ज्ञान – विज्ञान से युक्त एवं मौलिक हो ताकि भैया बहनें, आचार्य बंधु-भगिनी, अभिभावक बंधु-भगिनी के साथ -साथ समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके।इस अवसर पर रामचंद्र आर्य,सुमंत कुमार, संजय कुमार सिंह, अनन्त कुमार सिन्हा, संजीव कुमार झा, रंजय कुमार श्रीवास्तव, परशुराम ओझा, ममता सिंह,महेश प्रसाद एवं राकेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
