चंपारण में ए.यू.पी. का जिला चैप्टर गठित, डॉक्टरों ने ‘डॉक्टर मीट’ कार्यक्रम में लिया विस्तार का संकल्प।

Breaking news News बिहार

पटना, अजीत. यूनानी चिकित्सा पद्धति को संगठित और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एसोसिएशन ऑफ यूनानी फिजीशियन (ए.यू.पी.) बिहार ने चंपारण चैप्टर की नींव रख दी है. रविवार 3 अगस्त को मोतिहारी स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में ‘डॉक्टर मीट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के महासचिव डॉ. शिफाअत करीम, कोषाध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला अंसारी, सचिव (प्रशासन) डॉ. खालिद इकबाल और सचिव (कानून) डॉ. मुहम्मद मसूर हसन कासमी की उपस्थिति रही.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एम.यू. अख्तर ने की, जबकि संयोजक डॉ. शाकिर सबा ने स्वागत भाषण में कहा कि बैठक का उद्देश्य पूर्वी चंपारण में ए.यू.पी. के जिला इकाई की स्थापना करना है. कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में डॉ. फैसल परवाज़ खान की अहम भूमिका रही.

संगठन विस्तार के तहत डॉ. एम.यू. अख्तर को पूर्वी चंपारण चैप्टर का जिला अध्यक्ष, डॉ. इमामुद्दीन को उपाध्यक्ष, और डॉ. शाकिर सबा को जिला सचिव नियुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त डॉ. इमाम को कोषाध्यक्ष, डॉ. मुजफ्फर हुसैन को संयुक्त सचिव, जबकि डॉ. इम्तियाज़ुल हक़, डॉ. मंजरुल हक़, डॉ. गुलरेज़ क़मर और तारिक़ ज़फ़र को संगठन का प्रवक्ता घोषित किया गया.

बैठक में डॉ. सईदुर्रहमान और डॉ. रियाज़ुद्दीन सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी विचार व्यक्त किए. डॉ. अब्दुल्ला और डॉ. अबू उबैदा सहित पूर्वी चंपारण जिले के दर्जनों यूनानी डॉक्टरों की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को एक संगठित रूप दिया.

संगठन का उद्देश्य यूनानी चिकित्सा को आधुनिक स्वास्थ्य ढांचे के साथ जोड़ते हुए जनमानस तक उसकी उपयोगिता और प्रभाव को पहुंचाना है.