
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला समाहरणालय परिसर में उस वक्त एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला,जब एक महिला की दबंगई देखने हेतु कर्मचारी एवं अन्य लोग तमाशबीन बने रहे। वही महिला ने अपने पति और बहु को जबरदस्त पिटाई कर रही थी,जिससे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के टेनी बिगहा की एक महिला ने अपने पति और बहु को जिला पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में ही जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी,और कर्मचारी सहित अन्य लोग विडियो बनाते मुक दर्शक बने रहे, तथा विडियो को वायरल कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ग्राम टेनी बिगहा निवासी एक महिला जमीन सम्बंधी विवाद को लेकर जिला कार्यालय के भू-अर्जन पदाधिकारी से मिलने आया था। वही महिला ने पति और बहु को पिटाई करने लगी। महिला ने बताई कि मेरा दो पुत्र हैं, और पति ने एक बेटा के नाम से जमीन रजिस्ट्री कर दिया है। वही इसी को लेकर महिला ने जिला कार्यालय के भू-अर्जन शाखा में गुहार लगाई थी। वही दोनों पक्ष अपनी बात रखने हेतु जिला कार्यालय में आया था।और बात चित के क्रम में ही महिला आग बबूला हो गई और पति एवं बहु को पिटाई कर दी, फलस्वरूप हाई वोल्टेज ड्रामा देखने हेतु भीड़ इकट्ठा हो गई, और तमाशबीन बने रहे तथा कुछ लोगों द्वारा विडियो बनाकर वायरल कर दिया गया।