मैथिली भाषा को संवैधानिक दर्जा देना मिथिलावासियों सहित पूरे बिहारियों का सम्मान : लवली आनंद

Breaking news News दिल्ली देश बिहार



विकाश राठौड़ जिला- संवाददाता एसके लाइव न्यूज संविधान और कानून

शिवहर—-जदयू नेत्री सह शिवहर सांसद श्रीमती लवली आनंद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को “मैथिली”को संवैधानिक दर्जा देने पर उन्हें कोटि कोटि बधाईयां दी है।

श्रीमती लवली आनंद ने कहा कि मैथिली को संवैधानिक दर्जा देकर प्रधानमंत्री ने न सिर्फ मिथिलांचल के लोगों का अपितु पूरे बिहार वासियों को गौरांवित किया है।

संसद लवली_आनंद ने जनक जननी मां जानकी ( सीता) जी का भव्य , दिव्य और अयोध्या के तर्ज पर अलौकिक मंदिर निर्माण हेतु केंद्र से 500 करोड़ रुपए एवं अयोध्या _ सीतामढ़ी के बीच विशेष ट्रेन परिचालन की स्वीकृति के लिए भी आभार प्रकट किया है।

साथ ही साथ लवली आनंद ने उपरोक्त वर्णित तथ्यों के अलावा अपने पत्र के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह किया है कि अयोध्या , सीतामढ़ी और जनकपुर के क्षेत्र को पर्यटक क्षेत्र के रूप में और अधिक विकसित करने के लिए शिवहर जैसे ऐतिहासिक जगह पर जमीन अधिग्रहण कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनवाएं।