पटना में होने वाली आगामी 07 दिसंबर को मगध सम्राट जरासंध महाराज की मनाई जाएगी जन्मोत्सव।

Breaking news News बिहार


कार्यक्रम की सफलता को लेकर किया गया बैठक।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -आगामी 7दिसंबर 2024 को पटना में आयोजित मगध सम्राट जरासंध महाराज जी के जन्मोत्सव सह चंद्रवंशी स्वाभिमान रैली को सफलता के लिए जिला अतिथि गृह के सभागार में चंद्रवंशी समाज की बैठक श्यामदेव सिंह चंद्रवंशी के अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि चंद्रवंशी चेतना परिषद के राष्टीय अध्यक्ष प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने बैठक को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है ,हम मगध सम्राट जरासंध महाराज जी के वंशज है। जिनका पूरे मगध पर साम्राज्य था किंतु आज लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम शोषित ,याचक के भूमिका में हैं। इस पर विचार करना होगा क्योंकि हमारा इतिहास पौराणिक गौरवशाली रहा है ,श्री चंद्रवंशी ने कहा कि इसके पीछे जायेंगे तो पाएंगे कि मगध सम्राट जरासंध जी के साजिश के तहत हत्या कर दी गई ।जिसके कारण हमारा नेतृत्व नहीं रहा ।हमारे लोग नेतृत्व के अभाव में बिखर गए और हम टुकड़े टुकड़े में ब॑ट गए ।यही वजह है कि आज हाशिए पर है ,अब समय आ गया है कि एक नेता के नेतृत्व में संगठित होकर अति पिछड़ा समाज को भी संगठित कीजिए तो आने वाला समय आपका होगा ।जरासंध जी कुशल शासक दान पुरुष वचन के पक्के थे।