जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने लगाई जनता दरबार,59 फरियादियों ने दिया आवेदन,हुई सुनवाई।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना । आज जनता दरबार में कुल 49 परिवाद प्राप्त हुए। आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, आवास योजना, भू-अर्जन, विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, आपसी विवाद, अभिलेखागार , राशन कार्ड, पर्यटन सहित अन्य कार्यालयों/योजनाओं से संबंधित है।
आज के जनता दरबार में आए परिवादियों में दारोगा यादव भूमि विवाद से संबंधित, रंतु कुमार मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल हेतु, राजेश बिंद वासीगत पर्चा के लिए, राम उदय शर्मा नल जल योजना बंद रहने के कारण, मुनारिक पंडित एवं अन्य मुआवजा भुगतान हेतु, रवि शंकर तिवारी ,नेर पंचायत अवस्थित द्वापर युगीन शिवलिंग के रक्षार्थ उशेश्वर महादेव मंदिर में पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अपनी अपनी आवेदन किया।


जनता दरबार में आए सभी परिवादियों की समस्याओं को सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी मामलों में विशेष रुप से ध्यान देते हुए, ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया । जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायतो का निष्पादन ससमय करें जिससे की परिवादी को लाभ मिल सके एवं उन्हें उनके शिकायतों के निमित्त संतोषजनक जवाब प्राप्त हो सके।
जनता दरबार में प्राप्त परिवादों को संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए ,आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया । वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई हेतु पंजीकृत किया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई हेतु, संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया ।