पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं लोग।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम रतनी में पेय जल का स॑कट उत्पन्न हो गया है।पानी के अभाव में लोगों को काफी परेशानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मती के अभाव में ब॑द पड़े चापाकल से पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्राम पंचायत रतनी के पंचायत समिति सदस्या सबीता देवी ने बताई कि बीते कई दिनों से रतनी वार्ड नं 5 के वशी अहमद के पास हथिया चापाकल,वार्ड नं 4 के फालतू यादव एवं वार्ड नं 4 के उमानाथ के पास हथिया चापाकल खराब अवस्था में है।पी एच डी विभाग को कई बार सुचना देकर मरम्मत के लिए आग्रह किया गया है,पर॑तु पी एच डी विभाग के कोई भी कर्मचारी देखने तक नहीं पहुंच पाया है।इस सम्बंध में बी डी ओ को भी सुचित किया गया है, फिर भी ब॑द पड़े चापाकल को मरम्मती नही हो सका। फलस्वरूप पेयजल की घोर स॑कट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि यथा शीघ्र ब॑द पड़े चापाकल को मरम्मती कराने एवं पेयजल स॑कट को दुर करने का प्रयास करने का पहल करें।