डीएसपी सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त चेकिंग अभियान जारी

Breaking news News बिहार

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर पश्चिमी अनुमंडल की डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए लगातार पहल की जा रही है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ आमजन में कानून के प्रति भरोसा बनाए रखने के उद्देश्य से नियमित रूप से वाहन जांच, संदिग्धों की धरपकड़ एवं विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने कहा कि “विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध नियंत्रण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए थाना स्तर से लेकर फील्ड में सक्रिय टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।”

उन्होंने बताया कि देर रात तक चलने वाले चेकिंग अभियान, हाइवे और शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, वांछित अपराधियों की धरपकड़ और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कई स्थानों पर बिना हेलमेट वाहन चालकों, संदिग्ध वाहनों और बिना वैध दस्तावेज चल रहे चारपहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

डीएसपी ने आमजनों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा, पुलिस तभी प्रभावशाली हो सकती है जब जनता उसका साथ दे। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे या किसी तरह की आपराधिक जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, बाजार एवं बस स्टैंड जैसे स्थानों पर पुलिस नज़र रख रही है ताकि महिलाओं व छात्राओं को किसी तरह की असहजता का सामना न करना पड़े।

डीएसपी सुचित्रा कुमारी की सक्रियता और नेतृत्व में न केवल अपराधियों में खौफ है, बल्कि आमजन को सुरक्षा का अनुभव भी हो रहा है। डीएसपी सुचित्रा ने कहा कि कानून का राज कायम रखने हेतु पुलिस तत्पर है।