जमीन मालिक ने बी डि ओ से काम रोकने की लगाई गुहार।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उचिटा के अ॑तर्गत ग्राम धर्मपुर में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के किसी के निजी जमीन में चबुतरा निमार्ण कार्य प्रारंभ करने की मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उचिटा के ग्राम धर्मपुर में खाता न 31 पलौट न 08 जो स्व राम उग्रह शर्मा की जमीन है,जिसपर गांव के ही एक दबंग प्रवृत्ति के द्वारा बाजवरदस्ती छायावाद चबुतरा निमार्ण कार्य प्रारंभ कर दिया है। तथा बिना अंचल अधिकारी के अनापत्ति प्रमाण पत्र के ही कार्य शुरू किया गया है।
जमीन मालिक के पौत्र नमोनारायण ने बन रहे चबुतरा को तत्काल रोक लगाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी रतनी फरीदपुर से लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि जिस पलौट पर चबुतरा का निर्माण किया जा रहा है वो जमीन मेरे दादा के नाम से निजी जमीन है,और आज भी उस जमीन मेरे कब्जे में है तथा सरकार को मालगुजारी भी अदा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य का जब मैंने विरोध किया तो निर्माण कार्य ब॑द नहीं कर सका।