बेतिया / राजन द्विवेदी।
बिहार पश्चिम चंपारण से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेतिया पुलिस ने 80 अपराधियों के नाम को सार्वजनिक किया है। इन सभी अपराधियों पर इनाम की भी घोषणा की गई है। इन अपराधियों पर 10 हजार से 25 हजार रुपये तक के इनाम का ऐलान हुआ है। जो भी इन अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचना देगा, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा, ये सभी अपराधी हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे हैं। बेतिया एसपी डॉ
शौर्य सुमन ने जिन 80 अपराधियों का नाम सार्वजनिक किया है। इन सब पर कई पर आपराधिक मामले दर्ज है। बेतिया पुलिस ने सभी अपराधियों को दस दिन में न्यायालय में समर्पण करने का अल्टीमेटम दे दिया है। आत्मसमर्पण नहीं करने पर इन अपराधियों के घरों का पुलिस कुर्की जब्ती करेगी, इन सभी अपराधियों पर इनाम की घोषणा भी की गई है, इन अपराधियों का पता बताने या इनको पकड़वाने वाले को पुलिस 10 हजार से 25 हजार तक का इनाम देगी, असल में बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने फरार 80 कुख्यात अपराधियों की सूची डीआईजी हरिकिशोर राय को भेजी थी, जिस पर डीआईजी ने मुहर लगा दी है। जिसके बाद पुलिस ने इन 80 फरार अपराधियों के नाम को सार्वजनिक कर दिया है। इन पर अलग अलग इनाम की घोषणा पर कर दी है। वहीं आने वाले दस दिनों के अंदर अगर ये अपराधी न्यायालय में समर्पण नहीं करते है, तो पुलिस इनके घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है। एसपी ने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत लूट, हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट माफिया जैसे कांडों में कुल 80 वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध इनाम की घोषणा की गई है। जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। वहीं अगर 10 दिनों के अंदर इन फरार आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।