जहानाबाद लोकसभा चुनाव में कुल 15 प्रत्याशी ही रहेंगे चुनाव मैदान में।

Breaking news News बिहार



नाम वापसी के दिन 02 प्रत्याशी ने लिया नाम वापस।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत, 36-जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा 7 मई से लेकर 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चली। अभ्यर्थित्व वापसी के लिए 17 मई को अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित था जिसमें दो अभ्यर्थियों, लिपि कुमारी एवं अरुण कुमार द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के समक्ष उपस्थित होकर नाम वापस लिया । इस प्रकार अंतिम जारी प्रत्याशी सूची में 15 अभ्यर्थी रह गए हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अल॑कृता पा॑डे ने जानकारी देते हुए बताई कि इससे पूर्व 15 मई को स्क्रुटनी के पश्चात जारी किए गए सूची में जिन 40 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था उनमें से 17 का नामांकन स्वीकृत एवं 23 का नामांकन अस्वीकृत किया गया था।