बैठने के लिए सुरक्षित स्थान सुनिश्चित करने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट यशपाल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित हुए और अपनी माँग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र सिंह को सौंपा। जिसमें कहा कि तहसील भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। लेकिन बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं, मुंशियों व दस्तावेज लेखक, स्टाम्प वैंडर, टाइपिस्ट आदि के बैठने के लिए शासन द्वारा कोई स्थान चिन्हित कर सुरक्षित नहीं किया गया है। जिससे हम लोगों के लिए कार्य करना असम्भव होगा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं व उनके सहयोगियों के बैठने के लिए अति शीघ्र स्थान आरक्षित किये जाने की माँग की है। इस दौरान अध्यक्ष एडवोकेट यशपाल सिंह, महासचिव विपिन कुमार सैनी, गुलबहार अहमद, मुरारीलाल, मोनिका, रविन्द्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष अनिल गुर्जर, शारिक अंसारी, जवाहरसिंह पुंडीर, अजय कुमार, सुशील कुमार आदि काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।