शाजिया ईल्मी द्वारा मातृशक्ति को किया गया सम्मानित
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – देश की प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार रही शाजिया इल्मी द्वारा जहानाबाद के महिलाओं को मातृशक्ति सम्मान 2024 से सम्मानित किया। रश्मी फाउंडेशन द्वारा यह सम्मान हर वर्ष दिया जाता रहा है। रश्मि फाउंडेशन के सचिव अमरे॑द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रश्मी फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है । उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से यह सम्मान जहानाबाद एवं अरवल जिला को साथ मिलाकर दिया जाएगा। हमारी संस्था हर वर्ष गरीबों के लिए निःशुल्क कंबल बांटती रही है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जहानाबाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन रश्मी फाउंडेशन के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार ने किया। पीपी शैक्षणिक ग्रुप के चेयरमैन डॉ अभीराम सिंह, शशि रंजन, जयप्रभा मेदांता अस्पताल के डॉ हर्ष प्रिया एवं डॉ प्रेरणा प्रिया , एवं डॉ पूजा अंजली एवं ऑल इंडिया एनजीओ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजु पांडेय ने भी इस महिला दिवस के अवसर पर अपना बिचार रखा। मुख्य अतिथि के रूप में शाजिया इल्मी ने जहानाबाद के महिलाओं एवं छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि जहानाबाद की महिलाएं अपने मेहनत और क्षमता के आधार पर अपने को आगे रखकर समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
आज सम्मानित होने वाली गिन्नी देवी मुखिया ग्राम पंचायत रतनी, मती सोनम कुमारी, डॉ पूजा अंजली, डॉ अंकिता गौतम, अनीसा अनवर, खुशी कुमारी (स्काउट एंड गाईड), वीभा कुमारी, खुशी कुमारी (रग्बी), सुमन कुमारी (रग्बी) , नंदनी कुमारी (रग्बी), सारिका कुमारी (हैंडबॉल), नैना कुमारी (तलबार बाजी) , नेहा कुमारी (गायिका),ज्योति कुमारी (नेहरू युवा केन्द्र)में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुई। इसके पूर्व मुख्य अतिथि को भाजपा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने पटना हवाई अड्डा पर अंगवस्त्र से एवं राकेश कुमार, विकल्प जी एवं पंकज कुमार ने फूलों से स्वागत किया। स्थानीय श्री कृष्णा गार्डन में शशि रंजन ने अंगवस्त्र देकर एवं संस्था के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने मेमन्टो देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मंच पर कस्तुरबा विद्यालय की प्राचार्य प्रियंका कुमारी, स्काउट एंड गाइड के हरिशंकर जी, राकेश कुमार, विकल्प जी पंकज कुमार, उपकार फाउंडेशन के अरविन्द कुमार उर्फ बबलु जी सहित कई अन्य गणमान्य को भी सम्मानित किया गया।