जंदाहा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर जंदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी की आयोजित बैठक को संबोधित करते डी एम एवं एसपी ने कई सख्त निर्देश दिए।

Breaking news बिहार

जंदाहा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर जंदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी की आयोजित बैठक को संबोधित करते डी एम एवं एसपी ने कई सख्त निर्देश दिए। चुनाव को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उनके जिम्मेवारी की विस्तृत जानकारी देते हुए दिए गए जिम्मेवारी को पूरी तत्परता के साथ निभाने का सख्त निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी। डीएम द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी को संबंधित सेक्टर के सभी प्रकार के गतिविधि की जानकारी संज्ञान में रखने, क्षेत्र अंतर्गत मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित करने, मतदाताओं को जागरूक करने का सख्त निर्देश देते हुए किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार चुनाव संहिता को लेकर सेक्टर अन्तर्गत अपने करीबी मित्र अथवा किसी संबंधी के दरवाजे पर नहीं जाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इसके कारण कई प्रकार के आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते हैं। जिससे बचने की जरूरत है। वहीं बैठक को संबोधित करते एसपी हरि किशोर राय ने लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र अंतर्गत सभी अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र धारकों के अनुज्ञप्ति एवं शस्त्र का भौतिक सत्यापन मामले की जानकारी लेते हुए सत्यापन अब तक नहीं कराए जाने वाले शस्त्र धारकों के अनुज्ञप्ति रद्द किए जाने को लेकर प्रतिवेदन दिए जाने का निर्देश दिया। जबकि पुलिस पदाधिकारी को निरोधात्मक करवाई निष्पक्ष रूप से युद्ध स्तर पर किए जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसडीओ महुआ चंद्रिका अत्री, सीडीपीओ महुआ सुरभ सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकुल रंजन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार, आंचल पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार मंडल, जंदाहा थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, महिसौर थाना अध्यक्ष रामनिवास कुमार आदि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।