जंदाहा। जंदाहा प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित विद्युत आपूर्ति केंद्र के भवन के पास 33000 वोल्ट बिजली तार के स्पर्श में

Breaking news बिहार

जंदाहा। जंदाहा प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित विद्युत आपूर्ति केंद्र के भवन के पास 33000 वोल्ट बिजली तार के स्पर्श में आने से बिजली से झुलस गंभीर जख्मी बालक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मालूम हो कि बीते 25 फरवरी को विद्युत आपूर्ति केंद्र जंदाहा के भवन पर चढ़ने के दौरान जंदाहा थाना के चकमहदीन बालू टोला निवासी बिजली पासवान का 13 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार विद्युत आपूर्ति केंद्र से गुजर रही 33000 वोल्ट बिजली तार के स्पर्श में आ जाने से बिजली के करंट से झुलस कर गंभीर जख्मी हो गया था। जिसे इलाज हेतु हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज जारी था। बताया गया है कि इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मृतक बालक का शव घर वाले द्वारा उनके पैतृक घर लाया गया है। जंदाहा थाना पुलिस को सूचना दी गई है। जंदाहा थाना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मची है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग मृतक के घर पहुंचे हैं तथा शोक संतृप्त परिजनों को संभालने में लगे हैं।