जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने अपीलीय वादों की, किया सुनवाई।

Breaking news बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीयवादों की सुनवाई की गयी। जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 21 मामले जिला पदाधिकारी के समक्ष प्राप्त हुए, जिसमें 07 पर आदेश हुआ है, जिसमें विद्युत विपत्र में सुधार, अतिक्रमण, भूमि विवाद के मामले को निष्पादन किया गया है। शेष 14 मामलों में अतिक्रमण, भूमि मापी, विद्युत विपत्र सुधार, राशन कार्ड, दाखिल खारिज इत्यादि से संबंधित है। जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करने का निदेश दिया तथा अगली निर्धारित तिथि को विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया गया। आज के लोक शिकायत की सुनवाई में सभी प्राधिकार एवं परिवादी उपस्थित थे।