जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -,जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में शिक्षा विभाग के कार्यो, जिले एवं विद्यालयों में खेल-कूद संबंधित कार्यो एवं निर्माणाधीन संरचनाओं तथा लोक सभा निर्वाचन, 2024 के अवसर पर चिन्हित यूनतम आधारभूत सुविधा सुनिश्चित करनें के लिए समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। बैठक में सर्व प्रथम पूर्व माह के बैठक की कार्यवाही में दिये गये निदेशे का अनुपालन की समीक्षा की गई। बैठक में विद्यालयों में बरतन एवं फर्नीचर हेतु आये आवंटन एवं व्यय की समीक्षा की गई, जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि बैंको द्वारा विद्यालय के खाता खोलने में विलम्ब करने के कारण बरतन एवं फर्नीचर इत्यादि मद के राशि को हस्तांतरित करनें में परेशानी आ रही है, जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी विद्यालयों को सूची तैयार कर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठक आयोजित कर जहां-जहां खाते खोलने में परेशानी आ रही है, उसकी समीक्षा कर शीघ्र बैंक खाता खुला कर शत्प्रतिशत बरतन का क्रय किया जाए। साथ हीं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि विद्यालयों से प्राप्त विपत्र जहां-जहां बरतन एवं फर्नीचर उपलब्ध करा दिया गया है, उसके गुणवत्ता एवं आपूत्र्ति की गई अथवा नहीं का जाँच कर हीं विपत्र का भुगतान करेंगे।
बैठक मंे बताया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर द्वारा मासिक मूल्यांकन के अनुश्रवण एवं रिर्पोटिंग में शिथिलता बरतने जा रही है, जिसके लिए उनको स्पष्टीकरण किया गया था, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर ने बताया कि 80 प्रतिशत मूल्यांकन का प्रतिवेदन आॅनलाईन अपलोड कर दिया गया है, शेष शीघ्र भर कर जमा कर दिया जाएगा। साथ हीं बताया गया कि विद्यालयों में शिक्षको द्वारा पूरी तरह से मासिक मूल्यांकन परीक्षा का काॅपी का जाँच नहीं किया जाता है और अपने अनुसार अंक दे दिया जाता है, चुकि जहानाबाद जिला को मिशन दक्ष को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत मासिक मूल्यांकन परीक्षा का संचालित किया जा रहा है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा सके। जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी निदेश दिया कि सभी विद्यालयों के मासिक मूल्यांकन परीक्षा के उत्तर पुस्तिका को जाँच किया जाए तथा ऐसे शिक्षक जिनके द्वारा काॅपी की जाँच नहीं की गई है उनको चिन्हित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण करें तथा वेतन रोका जाए। उन्होंने सभी शिक्षकों को मासिक मूल्यांकन परीक्षा के उत्तर पुस्तिका को जाँच करने के कार्य को अपने कार्यशैली में डालने का निदेश दिया। साथ हीं मिशन दक्ष को पूरे संवेदनशीता के साथ कार्य करें, ताकि कमजोड़ बच्चों का उत्थान हो सके। मिशन दक्ष के ग्रेड बी. के छात्रों को ठोड़ा मेहनत कर ग्रेड ए. में लाने का निदेश शिक्षको को दिया तथा अन्य छात्रों जो ग्रेड सी. एवं डी. में है उन्हें अतिरिक्त कक्षा देकर शिक्षित करने का निदेश दिया गया। बैठक में बताया गया कि जहानाबाद जिले के विद्यालयों में 83 आई.सी.टी. लैब बनाने के लिए चिन्हित किया गया है, जिसमें 82 आई.सी.टी. लैब नहीं बनाया जा सका है। बैठक में बताया गया कि जहानाबाद जिले में 14 विद्यालयों को आधार सेन्टर निर्माण कार्य संचालित किया जाना था, जिसमें 10 विद्यालयों में हीं आधार सेन्टर निर्माण कार्य संचालित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 3200 छात्रों का हीं आधार कार्ड निर्माण किया गया है, चुकि शिक्षा विभाग के निदेशानुसार माह अप्रैल, 2024 में नये सत्र में आने वाले छात्रों का नामांकण आधार कार्ड के आधार पर हीं किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने इसे मिशन मुड में लेते हुए 50 आधार सेन्टर संचालित करने का निदेश दिया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निदेश दिया गया। सभी छात्रों को आधार निर्माण कराने हेतु प्रेरित करने का भी निदेश दिया गया। साथ हीं बताया गया कि जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, उनका जन्म प्रमाण पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक के प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के उपरांत आधार कार्ड बनाया जा सकता है, इसे अति-महत्वपूर्ण समझा जाए। बैठक में कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के रख-रखाव एवं संचालन की जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें बताया गया कि जहानाबाद सदर प्रखंड एवं हुलासगंज प्रखंड में कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर हस्तांतरित कर दिया गया है, परन्तु विभाग द्वारा फर्नीचर एवं रसोई का सामग्री प्राक्कलन नहीं रहने के कारण फर्नीचर एवं रसोई का सामग्री नहीं उपलब्ध कराया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि शिक्षा विभाग से पत्राचार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। बैठक में बताया गया कि वार्षिक परीक्षा का आयोजन विद्यालयों में किया जा रहा है, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को सम्मति कर बैठाया जाए। बैठक में बताया गया कि राज्य खाद्य निगम (एस.एफ.सी.) के द्वारा एफ.सी.आई के गोदाम से मध्याह्न भोजन योजना के खाद्यान्न उठाव के समय जिला पदाधिकारी के प्रतिनिधि के द्वारा नामित पदाधिकारी द्वारा नमूना का मिलान किया जाता है, जिला पदाधिकारी ने जिला आपूत्र्ति पदाधिकारी को नमूना का मिलान करने का निदेश दिया गया। बैठक में सभी प्राथमिक/मध्य/उच्च/उच्चतर विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया ताकि सभी अभिभावक अपने सुविधा के अनुसार माह में एक संगोष्ठी में भाग ले सके। जिला पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों से मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ हीं जिले के सभी विद्यालयों जो अतिक्रमण में है, उसका सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि उसे शीघ्र अतिक्रमण मुक्त किया जा सके। साफ-सफाई एजेंसी को सफाई कार्य में गुणवत्ता लाने का निदेश दिया गया। एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि विगत नवम्बर, 2023 से मुझे कार्यालय द्वारा विपत्र का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण सफाई कर्मियों का मानदेय भुगतान नहीं किया जा सका है। उन्होंने निदेश दिया कि अपने कार्यशैली में सुधार लाया जाए अन्यथा विभाग द्वारा चयनित अन्य एजेंसी को रखा जाएगा। साथ हीं शिक्षा विभाग को एजेंसी का विपत्र अविलम्ब भुगतान की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। बैठक में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु न्यूनतम आधारभूत सुविधा वाले मतदान केन्द्रों जिनको चिन्हित किया गया है, उसमें अविलम्ब शौचालय, पेयजल, शेड, फर्नीचर, रैम्प, बिजली इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया। साथ हीं नोडल पदाधिकारी, ए.एम.एफ. कोषांग को निदेश दिया गया कि न्यूनतम आधारभूत सुविधा वाले मतदान केन्द्रों की सूची अविलम्ब उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि ससमय सभी सुविद्याऐं सुनिश्चित हो जाए। साथ हीं पदाधिकारियों द्वारा भी मतदान केन्द्रों का जाँच करा लिया जाएगा।