चंपारण की खबर::किशोर किशोरी सम्मेलन का किया आयोजन, विचारों, समस्याओं और समाधान को किया साझाकिशोर किशोरी सम्मेलन का किया आयोजन, विचारों, समस्याओं और समाधान को किया साझा

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से आज बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत बाल अधिकार पखवाड़ा के तहत अपने विचारों, समस्याओं और समाधानों को साझा करने के लिए
किशोर किशोरी सम्मेलन का आयोजन मोतिहारी समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में किया गया। इस अवसर पर उड़ान परियोजना सेव द चिल्ड्रन के स्टेट कोऑर्डिनेटर पीयूष कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि आज की संगोष्ठी बाल अधिकार पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया। उन्होंने बाल अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसके महत्व को भी साझा किया । बाल अधिकार पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य बच्चों में उनके अधिकारों को लेकर सजग करना और सरकारी अधिकारियों को उनके कार्यव्य का बोध कराना है। बच्चे अपने अधिकारों के प्रति यदि सजग हो जाते हैं तो बहुत से मुद्दे यथा बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल व्यपार जैसे कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार में बच्चों की संख्या राज्य के कुल आबादी का 46 प्रतिशत है। इसलिए बाल अधिकार पखवाड़ा ज्यादा महत्वरखता है कि हम किस तरह बच्चों को सशक्त और स्वावलंबी बनाएं।
इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी दिवेश दिवाकर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स में भी रुचि रखें। स्पोर्ट्स के माध्यम से भी आप बड़े-बड़े स्थान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किशोर किशोरी शिक्षित होंगे तभी सशक्त होंगे। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए हर प्रखंड में आवासीय विद्यालय का संचालन शुरू किया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है । उन्होंने समूह के किशोर किशोरियों से समाज को जागरूक करने का आह्वान किया और कहा कि पंचायत में जो फैली कुरीतियां हैं या गलत रस्मो रिवाज है उसको समाप्त करने में सहयोग दें। किशोर किशोरी सम्मेलन के दौरान जिला पदाधिकारी के नाम बच्चों ने स्वयं, समुदाय और पंचायत के विकास के लिए अपनी मांग रखी। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह, डीपीएम महिला एवं बाल विकास निगम वीरेंद्र राम, जिला मिशन समन्वयक महिला एवं बाल विकास निगम निधी कश्यप, विकास मित्र कविता कुमारी,पप्पू कुमार राम, रिंकी भारती ,पूनम कुमारी, आशा कुमारी, गुड़िया कुमारी, रीभा कुमारी , नवल किशोर माझी, रवि माझी ,रामजन्म माझी, नीतू कुमारी ,ध्रुव कुमार बैठा ,प्रियंका कुमारी सहित निधि कुमारी, नेहा खातून, काजल कुमारी, निशि कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सना परवीन, मोहित कुमार, विनय कुमार, नाजिया खातून, तराना खातून, रानी कुमारी, मौसमी कुमारी सहित बड़ी संख्या में किशोर किशोरी मौजूद थे।