जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ शहर की समस्या निवारण हेतु विचार विमर्श

Breaking news News बिहार

सहरसा

जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत परिलक्षित मुख्य समस्या:यथा जल जमाव,अतिक्रमण के निवारण एवं ट्रैफिक व्यवस्था के उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु अपेक्षित उपाय एवं वर्तमान प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।जानकारी दी गई की जल जमाव समस्या के समाधान हेतु नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है।जल निकासी हेतु वार्ड पार्षद को लगभग 46 पंप उपलब्ध कराए गए है।जल जमाव की समस्या के स्थाई समाधान हेतु जिला प्रशाशन कृतसंकल्पित है।इसी क्रम में परियोजना निदेशक,बुडको को एक सप्ताह के भीतर विचारोपरांत ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है,साथ ही मुख्य नालों की सफाई का निर्देश दिया गया है।

ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की इसके सुव्यस्थित प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे है।इसी क्रम में ट्रैफिक व्यवस्था के सुव्यवस्थित प्रबंधन को सुनिश्चित करने,पर्यवेक्षण करने हेतु कमिटी का गठन किया गया है जिसमें नगर आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी,सिटी मैनेजर,पुलिस उपाधीक्षक यातायात,ट्रैफिक इंस्पेक्टर शामिल होंगे। कमिटी द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था के उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु नियमित रूप से यथोचित कारवाई की जाएगी,साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार आर्थिक दंड भी अध्यारोपित किया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा जाम की समस्या से निपटने हेतु किए जा रहे कार्यों क्रम में जानकारी दी गई की नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत डीबीरोड महावीर चौक,कचहरी ढाला,शिवपुरी ढाला,चांदनी चौक,बंगाली बाजार आदि प्राय: जाम की समस्या से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किए गए है,जिसके समाधान हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे।फिलहाल चांदनी चौक की वन वे किया जाना प्रस्तावित है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान विधायक,सदर श्री आलोक रंजन एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से संबंधित प्रतिनिधियों द्वारा शहर अंतर्गत परिलक्षित समस्याओं के निवारण संबंधित विचार,सुझाव से अवगत कराया गया।बैठक में निर्वाचन विषयक समसामयिक मुद्दों के संबंध में चर्चा की गई।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता निशांत सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।