शेखपुरा से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा :- पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन : कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, पीरामल फाउंडेशन, महिला पर्यवेक्षकl, सेविकाओं एवं ऑफिस कर्मी के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया. बाजरा, मरवा आटा एवं अन्य पोष्टिक अनाजों के रेसिपी प्रतियोगिता: बाजरा, मरवा आटा की खपत को बढ़ावा देने, उनके पोषण मूल्य और खाना पकाने में बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। स्वस्थ शिशुओं का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शैशवावस्था के दौरान एवं 6 माह पूरा होने पर उचित पोषण और देखभाल के महत्व के बारे मे पीरामल फाउंडेशन से राहुल वात्स्यायन ने बताया। रंगोली प्रतियोगिता एवं प्रोत्साहन पुरस्कार: समारोह में रचनात्मक उत्साह जोड़ने के लिए, एक रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई और प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए गए। इन गतिविधियों का उद्देश्य पोषण पखवाड़ा के दौरान समुदाय के भीतर पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ प्रथाओं को बढ़ावा देना है।