अरवल जिले के सोनभद्र बंशी प्रखंड मे चलाई जा रही जन जागरूकता रैली को ग्राम पंचायती राज सोनभद्र में समाज कल्याण विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत एक कैलेंडर जारी किया गया था, जिसमें किस दिन किस प्रकार के कार्यक्रमों का अयोजन किया जाना है यह निर्धारित किया गया था। विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार जन जागरूकता रैली, स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता तथा रंगोली जैसी रोचक कार्यक्रमों का अयोजन कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक उचित पोषण की जानकारी तथा अभियान के महत्व और उद्देश्य का संदेश पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावे जिले से लेकर प्रखण्ड स्तर पर संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालयों सहित गांवों के भी सार्वजनिक स्थलों पर पोषण से सम्बन्धित कार्यक्रमों का अयोजन कर समाज को जागरूक किया जा रहा है।
महिला प्रवेछीका अंजली कुमारी ने बताया कि पोषण माह के माध्यम से कुपोषण मुक्त भारत एवं समाज के लिए बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों को उचित पोषण, रहन सहन में बदलाव सहित अन्य जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि कैसे बच्चे, युवा एवं बुजुग्र का सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास होगा।
मानस नायक, जिला प्रमुख, पिरामल फाउंडेशन के द्वारा बताया गया कि मां बच्चे को जन्म के तुरंत बाद से छ माह तक केवल स्तनपान तथा छ माह उपरांत संतुलित एवं पौष्टिक ऊपरी आहार देने सहित अन्य आवश्यक जानकारियां दीं।
पोषण पखवाड़ा चौपाल कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य, स्वस्थ शरीर, एनीमिया मुक्ति, गर्भावस्था में संतुलित आहार एवं देखभाल जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिला प्रशासन के सौजन्य से मनमोहक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। ज्ञानवर्धक नाटक से चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित सभी आयु वर्ग के लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
चौपाल कार्यक्रम में पंचायत के मनीष रंजन, प्रखण्ड पंचायती राज अधिकारी, प्रखण्ड जन प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सेविका, आशा फैसिलिटेटर, आशा दीदी, पिरामल स्वास्थ्य से मानस नायक, जिला प्रमुख, अभिषेक कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक, सरोज कुमार, प्रखण्ड समन्वयक सक्रिय रूप से उपस्थित थे।