सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानगोचर कृषि इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई के सात दिवसीय शिविर में स्वंय सेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया।

Uncategorized

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

गोचर कृषि इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम डकरावर कला में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का विषय “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एंव प्लास्टिक मुक्त भारत” रहा जिसमें स्वयंसेवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजनाओं में से एक “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एंव प्लास्टिक मुक्त भारत”विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्वयंसेवकों ने नारों के माध्यम से ग्राम वासियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एंव प्लास्टिक मुक्त भारत के विषय में जागरूक किया गयाl उसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एंव प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम वासियों को बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाने के लिए प्रेरित कियाl इस दौरान आदेश कुमार, गौरव कुमार, कुलदीप कुमार, रामकुमार, ओमसिहं, अमित कुमार, नाथीराम, सविता देवी, मंजू आदि का सहयोग रहा।