आग ने फिर मचाया तांडव, किसान का 28 कट्ठा में लगा गेहूं का फ़सल हुआ जलकर राख।

Uncategorized



मौके पर अग्नि शमन पहुंचकर आग पर पाया काबू।

जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी –शकूराबाद थाना क्षेत्र में कही न कही आग की कहर का कोपभाजन का शिकार ग्रामीण हो रहे हैं। बीते दिन ग्राम फौलादपुर में एक किसान का हजारों रुपए के नेवारी के पु॑ज सहित मसुरी को आग ने अपने आगोश में लेकर खाक कर दिया,तो वही आज म॑गलवार को पुनः शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इशाहचक चकिया में 28 कट्ठा में लगी गेंहू का फसल को आग ने अपने आगोश में लेकर राख कर दिया।

बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ईशाहचक चकिया निवासी शिव बचन यादव के 28 कट्ठा में लगी गेंहू की फसल में अचानक आग लगने से राख हो गया।गलीमत यह की मौके पर तत्काल अग्नि शमन कर्मी पहुंच कर आग पर काबू पाया, नहीं तो जिस तरह से आग ने अपना विकराल रूप धारण किए हुए था, लगता था मानो आग की विकराल रूप देख लोगों के बीच अफरा तफरी तथा चहुं ओर चीख पुकार मच गया था।
वही स्थानीय मुखिया पति प॑चदेव कुमार ने बताया कि अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज द्वारा इस भय॑कर पछुवा की गर्म हवा को सहकर कठिन परिश्रम से आग पर काबू पाने में सफलता पाई। वही उन्होंने बताया कि यैसा प्रतित हो रहा था कि आग का जो स्वरूप देखने को मिल रहा था, जो आज कुछ करके ही शा॑त होगा। लेकिन अग्नि शमन कर्मी के कड़ी मेहनत काम आया और आग पर काबू पाने में सफल रहा।फिर भी इशाहचक चकिया निवासी शिव बचन बचन यादव का 28 कट्ठा में लगी गेंहू का फसल तथा चार हजार नेवारी का पु॑ज जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि बिजली की एल टी तार गिरने से,निकली चिनगारी से गेहूं की फसल में आग लगने की वजह बताई गई है।
वही उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी से किसान की हुई क्षति का मुआवजा हेतु आग्रह किया जाएगा।