रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अब ‘ऑपरेशन दस्तक’ की शुरुआत की है।

Uncategorized

रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अब ‘ऑपरेशन दस्तक’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत रामपुर मनिहारान पुलिस ने अपराधियों की थाने में परेड कराई और उन्हें अपराध छोड़ने की सख्त हिदायत दी।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


विशेष अभियान एसएसपी आशीष तिवारी के आदेशानुसार और एसपी सिटी व्योम बिंदल के निर्देशन में रामपुर मनिहारान पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। सीओ नकुड़ और थाना प्रभारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पिछले 10 वर्षों में संपत्ति संबंधी अपराधों, गोकशी, चोरी और लूटपाट में लिप्त रहे अपराधियों को थाने तलब किया।
त्रिनेत्र’ एप से पुलिस अब अपराधियों पर केवल मानवीय ही नहीं, बल्कि तकनीकी निगरानी भी रखेगी। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस का मुख्य उद्देश्य अपराधियों पर प्रभावी निगरानी रखना है ताकि कस्बे और पूरे क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाया जा सके। पुलिस की इस सख्ती और ‘ऑपरेशन दस्तक’ के चलते क्षेत्र के आपराधिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।