होंडा हिटर की टीम फाइनल में,जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर – 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज

Uncategorized


जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर – 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज
कादिरगंज कोब्रास का मुकाबला होंडा हीटर्स की टीम से हुआ जिसमें कादरीगंज कोब्रास के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। कादिरगंज कोब्रास के हरिओम ने 23 सूरज विजय ने 22 जबकि जितेंद्र ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए होंडा हीटर्स के तेजसशाही ने तीन कुश कुमार ने तीन जबकि ऋषभ ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी होंडा हीटर्स की टीम ने 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया। होंडा हीटर के बल्लेबाज धरम कुमार ने एक बार फिर से शानदार 69 रनों की पारी खेली और उनके साथ देते हुए हर्ष शर्मा ने 28 एवं रोशन आदर्श ने 24 रनों का योगदान दिया। कादिरगंज कोब्रास के गेंदबाज सूरज विजय ने एक जितेंद्र ने एक जबकि अनुराग ने एक खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से होंडा हीटर की टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में कादिरगंज कोब्रास की टीम को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आज के मुकाबले में शानदार 69 रन बनाने वाले धरम कुमार को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। फाइनल मुकाबला रविवार को नवादा बैरियर्स की टीम से होगा।