21 दिसंबर को लगेगा चंद्रवंशी महाकुंभ,जूटेगे कई दिग्गज नेता, जरासंध महोत्सव कार्यक्रम आयोजित।

Breaking news News बिहार


अब्दुल बारी भवन में कार्यक्रम होगा आयोजित,चंद्रवंशी समाज के बिहार विधानसभा नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं म॑त्री सहित अन्य नेताओं को किया जाएगा सम्मानित।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के अब्दुल बारी भवन में आगामी 21 दिसंबर को चंद्रवंशी एकता मंच द्वारा आहुत कार्यक्रम में चक्रवर्ती महासम्राट महाराजा जरासंध महोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला एवं बिहार के अन्य जिलों से हजारों की संख्या में चंद्रवंशी परिवार का महाकुंभ लगेगा। कार्यक्रम में सर्व प्रथम अराध्य देव चक्रवर्ती महासम्राट महाराजा जरासंध जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत महाआरती की जाएगी, इसके उपरांत बिहार विधानसभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार चंद्रवंशी, बिहार सरकार के कविना म॑त्री माननीय डॉ प्रमोद चंद्रवंशी,नोखा विधायक नागेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व एम एल सी रामबली सिंह च॑द्रव॑शी सहित अन्य नेताओं को मंच के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए चंद्रवंशी चेतना मंच के संरक्षक मनोज कुमार एवं अध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतिवर्ष की भा॑ती इस वर्ष भी जिले के चंद्रवंशी एकता मंच द्वारा आहुत महाराज जरासंध महोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है,इस अवसर पर समाज के कई दिग्गज नेता की उपस्थिति होगी, जिन्हें मंच की ओर से सम्मानित किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि समाज की उत्थान, जैसे शैक्षणिक, राजनीतिक एवं अन्य प्रकार के समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। ताकि समाज अपनी खोई हुई विरासत को पाने में कामयाब हो सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अन्य जिलों में बड़े पदों पर आसीन सहित नेताओं की उपस्थिति होने जा रही है। वही जिले के चंद्रवंशी परिवार के बुद्धिजीवी, छात्र, नौजवान, मजदूर भाइयों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि नेताओं की बातों को सुनकर समाज में चेतना का स॑चारण कर सके। वही कार्यक्रम में सामुहिक रूप से खाने की भी व्यवस्था की गई है।