चंपारण की खबर::बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया, विधि व्यवस्था में प्रशासन रहा चौकस

Breaking news बिहार



मेहसी / प्रतिनिधि।

ईद -उल -फितर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर लोग एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी, लोग गॉव में घूम घूम कर सेवइयां खाने के परम्परा को जारी रखा ।नमाज के वक्त नमाजियों की भारी भीड़ के सामने ऐतिहासिक 108 वर्ष पुरानी मिर्ज़ापुर ईदगाह सायरा मस्जिद छोटी पड़ गई । सड़को पर ही मेहसी के करीब दो दर्जन से ऊपर गाँवों से पहुँची नमाजियों की भारी भीड़ ने नमाज अदा किया। इसके अलावे हरपुरनाग , मैन मेहसी , कोठियाँ देवाजित परसौनी, ढरगावां ,बथना, सराय बनवारी,आदि जगहों पर भी ईद की नमाज अदा की गई सभी ईदगाहों के पुलिस व्यवस्था चुस्त दरुस्त दिखी । नमाज के वक्त डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए थे ।मिर्ज़ापुर ईदगाह में ईद उल फितर की पहली जमाअत की नमाज़ कारी मोनाजिर हुसैन ने पढ़ाया। वही दूसरी जमाअत में कारी इरशाद रौशन चम्पारणी ने इमामत की।नमाज़ के बाद पूरी दुनिया व राष्ट्र के लिए अल्लाह से अमन व चैन की दुआ मांगी गई। इस मौके पर हाजी गयासुद्दीन , हाजी करीमुल्लाह ,मोहम्मद फिरोज़, मोहम्मद मंसूर,पार्षद पति मकसूद आलम, आतिकुर रहमान,लतीफुर रहमान,रिजवान अहमद, कलाम खान, मोहम्मद गयास, तहसीन खान , ताजुल हक़,टीपू सुल्तान, इमाम हसन कुरैशी ,अबुलकलाम आज़ाद, शाहिद रज़ा, अली इमाम कुरैशी,मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी , शब्बीर अहमद , ज़ाहिद रज़ा सहित अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।