*केसरिया में अदब व एहतराम के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा कि गाई*
*असरफ आलम केसरिया(पूर्वी चंपारण)*
रमजान के मुबारक महीना के अंतिम दिन यानि माहे रमज़ान के तीस तिरिख को केसरिया ईदगाह में बड़े ही अदब व एहतराम के साथ शांति पूर्ण माहौल में सौहार्द पूर्वक ईद-उल-फितर की नमाज अदा कि गाई।ज्ञात हो कि बुधवार शाम में ईद के चांद का दीदार हुआ और लोगों ने 30 दिन तक खुदा की इबादत के बाद चांद दिखा तो ईद की खुशियां चारों ओर बिखर गई। गुरुवार सुबह मुस्लिम समाज ने सबसे पहले ईदगाह पर जुट कर खुदा के सजदे में सिर झुकाया ओर देश में अमन शांति की दुआ मांगी। इस अवसर पर पूर्वी चंपारण के सांसद सह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कृषि सह कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह,एम एल सी महेश्वर सिंह, जदयू के राजनीतिक सलाहकार वशील अहमद खां,स्थानीय विधायक शालीनी मिश्रा,पूर्व विधायक डॉ0 राजेश कुमार,सचिन्द्र प्रासद सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यहिया खां,अभय कुमार सिंह,ने सन्मार्ग अखबार के केसरिया प्रतिनिधि को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं उन्होंने कहा कि देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाईयों-बहनों तथा उनके परिवार वालों को ईद-उर-फितर की त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं। इसी तरह आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द एवं शान्ति हर प्रदेश व देश के जिला गांव व कस्बें में बना रहे इसकी हम कामना करते हैं। इससे देश का विकास और तरक्की परवान चढ़ेगी।इस अवसर पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अनिसुर रहमान चिस्ति एंव नूरी जमा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल गणी ने संयुक्त रूप से बताया कि समाज के हर तबका को एक साथ लेकर चलना आपसी मोहब्बत सद्भाव के माहौल को कायम रखना हम सब का दायित्व बनता है।केसरिया ईदगाह में नमाजियों को संबोधित करते हुए केसरिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अनिसुर रहमान चिश्ती ने बताया कि रमजान का पावन महीना सब्र और शुक्र करने, गरीबों ,यतिमो ,असहाय लोगों की मदद करने, अपने रब के फरमान के अनुसार जकात अदा करने का सबक देता है। ईद उल फितर नए कपड़ों के पहनने का नाम नहीं है बल्कि अपने मन को दुनिया की बुराइयों से पाक व साफ करना और मानवता की सेवा करना हमारा फर्ज है। वहीं ईद उल फितर की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर और मुसाफहा कर के ईद की मुबारकबाद पेश की गई। इस अवसर पर मौलाना नेमतुल्लाह कारी सिराजुद्दीन हाफिज उबेद राजा हाफिज मोहम्मद आलम मौलाना अख्तर अली, नवी लाहौर खान अशरफ आलम, जमील अख्तर अल्ताफ राजा नाहिद खान काशिफ खान शाहिल पठान,अरशद खां, आमिर खान,महताब खां,फैज आलम, तैमूर बाबू,समेत हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की