जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में 19 अप्रैल को लोक सभा के लिए होने वाले मतदान की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई 14 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए चुनाव कार्यों का संपादन किया जाना है जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है इस बीच उन्होने सामग्री कोषांग वाहन कोषांग इ॰वी॰एम॰ कमीशनिंग के कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा अन्य सभी कोषांगों को भी निर्धारित अवधि में ससमय कार्यों को पूर्ण कर लेने का निदेश दिया इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदया ने सेक्टर एवं पोलिंग ऑफिसर एवं पुलिस बल की तैनाती पर्दानशी महिलाओं के लिए बूथ स्तर व्यवस्था पी॰डब्लू॰डी॰ मतदाताओं के सहयोग के लिए वोलेन्टियर ईपिक वोटर गाईड का वितरण वाहन सी-विजिल आदि सहित कई बिन्दुओं पर तैयारियों का जायजा लिया इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अपर समाहत्र्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र-170 बरबीघा जिला आपूर्ति पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी सभी वरीय उपसमाहत्र्ता सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।