
सहरसा
जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जननायक और संसद के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गाँधी,बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष नेता तेज़स्वी यादव, कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, सन ऑफ़ मल्लाह और भी आई पी के नेता मुकेश साहनी आदि के प्रस्तावित 26 अगस्त को सुपौल में वोट अधिकार यात्रा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला के वरीय कांग्रेसी नेताओं, प्रखंड अध्यक्ष, भावी प्रत्याशियों और सभी मोर्चा संगठनों के साथियों के साथ जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुपौल में राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा को हर हाल में ऐतिहासिक बनाया जायेगा। वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने समीक्षा कर बैठक में कहा कि चुनाव आयोग की बेईमानी और मोदीजी की वोट चोरी में शामिल होने से देश का लोकतंत्र खतरे में है और लोगों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश रची जा रहीं है।जिनका 2003 से विगत वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव तक नाम रहते नाम बड़ी संख्या में काटा गया है।उसी को उजागर करने और वोट का अधिकार दिलाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं जिससे मोदी सरकार में घबराहट है और चुनाव आयुक्त राहुल पर अपनी पद की मर्यादा के विरुद्ध कटाक्ष कर रहे हैं। सहरसा जिला के चारों विधानसभा में 31 जुलाई 2025 तक 131596 लोगों का बिना वजह काटे गये हैं।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवेक्षक राज बहादुर निषाद ने कहा कि सरकार आती है और जाती रहती है लेकिन मोदीजी ने सत्ता में बने रहने के लिए जो रास्ता चुना है उससे कार्यपालिका और न्यायपालिका के अस्तित्व खतरे में है, इसलिए केंद्रीय आलाकमान ने जिला में सरकारी तंत्र के माध्यम से वोटर लिस्ट में हो रहे गड़बड़ी को देखने और कोंग्रेसीयों, जनता का मनोबल बढ़ाने सहरसा भेजा है जिसे कतई होने नहीं दिया जायेगा l

जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि चुनाव आयुक्त द्वारा वोटरों को धमकाया जा रहा है इसलिए आयोग का विरोध करने सहरसा जिला से लगभग बीस से पचीस हज़ार कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और जनता सुपौल जाकर राहुल ज़ी के पदयात्रा में भाग लेगी।इसके लिए सभी नेताओं से कहा गया है कि एक प्रखंड से कम से कम दो हज़ार लोगों को यात्रा में शामिल किया जाय तथा लोगो को लें जाने, आने की संसाधन किया जायेगा। महागठबंधन से सम्पर्क और समन्वय स्थापित रखने हेतु वरीय कोंग्रेसी नेता डॉ तारानंद सादा को अधीकृत किया गया है।आज के बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस के सोनबरसा पर्यवेक्षक मनोज गौतम, राष्ट्रीय युवा सचिव और कोसी प्रभारी भरत जोशी,प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय, मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी -कुमार हीरा प्रभाकर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र,मो मज़नू हैदर कैश,पंकज कुमार सिंह, राम कुमार पासवान, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शोभा कांत झा, डॉ फिरोज,रविंद्र चन्द्र मंडल, बीरेंद्र पासवान, उत्तर बिहार मुसहर समाज के अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, चमक लाल यादव, प्रदेश युवा महासचिव मृणाल कामेश, आलोक राज,पूर्व प्रदेश युवा संयोजक मनीष कुमार,चन्दन यादव, बैधनाथ झा, सुमन रॉय पटेल आदि उपस्थित थे।