ईवीएम कोषांग की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी/कर्मी का वेतन हुआ बंद

Breaking news

श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में आज ईवीएम कोषांग की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होेंने ईवीएम की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन करने, सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने का दिये निर्देश। जिला पदाधिकारी ने कोषांगों के कार्यकलाप के बारे में फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने कोषांगों की आंतरिक बैठक की कार्यवायी का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिये। आज की बैठक में अनुपस्थित पाये गए अधिकारी एवं कर्मियों को स्पष्टीकरण के साथ वेतन अवरूद्ध करने का जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। अनुपस्थित पाये गए धनंजय कुमार सहायक अभियंता जिला योजना कार्यालय नवादा, प्रेमानंद कुमार राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय वारिसलीगंज, मनोज कुमार राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय नवादा, ओम प्रकाश राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय सिरदला, राजीव रंजन कार्यपालक सहायक बुधौली प्रखंड पकरीबरावां, रामश्रृंगार पाण्डेय कार्यालय परिचारी नगर परिसर नवादा, कृष्णदेव प्रसाद लिपिक जिला डाक शाखा नवादा, मो0 शकील कार्यालय परिचारी नगर परिसर नवादा जो ईवीएम कोषांग के अधिकारी एवं कर्मी हैं।


आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता, श्री प्रमोद कुमार भूमि सुधार उप समाहर्त्ता रजौली, श्री राजकुमार सिंहा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, मो0 अबु परवेज हैदर अली अवर निर्वाचन पदाधिकारी नवादा के साथ-साथ ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, लिपिक एवं कर्मी उपस्थित थे। डीपीआरओ नवादा।