सरकार द्वारा घोषित दो लाख की ईनामी अपराधी ने मुखिया पति को हत्या करने के लिए दिया अपराधियों की सुपारी।
जहानाबाद – रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां झुनाठी पंचायत के मुखिया पति को हत्या करने को लेकर सरकार द्वारा दो लाख रुपए की ईनामी अपराधी द्वारा सुपारी दिया गया है।जी हां चौंकिए नहीं यह बात कोई और नहीं बल्कि खुद परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी पंचायत के मुखिया पति सुरेश कुमार ने, परसबिगहा थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मुखिया पति ने अपने दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि सरकार द्वारा दो लाख का ईनामी अपराधी परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम से॑धवा निवासी पप्पू शर्मा ने अपने गुर्गों को मुखिया पति की हत्या करने को लेकर तीन लाख रुपए का सुपारी दिया है। वही उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि इस बात की जानकारी मुझे मेरे चचेरे भाई लालदास यादव ग्राम करनी बिगहा, अपने घर चापाकल लगाने को लेकर ग्राम झुनाठी मजदूर के लिए गए हुए थे। वही किसी ने मेरे चचेरे भाई को जानकारी दिया कि आप अपने भाई मुखिया पति को सतर्क रहने को कहा, क्योंकि आपके मुखिया पति सुरेश कुमार को हत्या को लेकर तीन लाख रुपए की सुपारी दी गई है। वही सुपारी देने वाले तथा सुपारी लेने वाले का नाम भी बताया गया है। वही नहीं जानकारी दिया गया है कि अपराधी ने हत्यारों को एक लाख पचास हजार रुपए अग्रिम भी दिया जा चुका है।
वही मुखिया पति ने बताया कि ज्योंहि मुझे जानकारी मिली कि मै थाना अध्यक्ष परसबिगहा को लिखित आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार से मिलकर आवेदन देकर अवगत करा दिया हूं।
वही परसबिगहा थाना अध्यक्ष ने पुछने पर बताया कि झुनाठी पंचायत के मुखिया पति द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। वही उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
वैसे ईनामी अपराधी पप्पू शर्मा अभी फिलहाल नजरबंद होकर रहने की बात कही गई है। फिर भी पुलिस काफी सतर्क एवं चौकन्ना रहकर निगाह रख रही है।
पर॑तु फिर भी मुखिया पति को भी सतर्क रहने को कहा गया है। तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा गिरफ्तार करने की कवायद तेज कर दिया गया है।