शेखपुरा से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा :- मगंलवार को उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप गतिविधियों के संचालन में मीडिया की अहम भूमिका को देखते हुए अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने मीडिया की भूमिका तो अहम है ही साथ ही सभी योग्य मतदाता मतदान करें इसमें आप सभी भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है। विगत दो चुनावो में यह देखा गया है कि महिलाये पूरी तरह से मतदान नही कर रही हैं हमलोगों को अन्य लोगों के साथ-साथ हर महिला मतदाता तक उन्हे प्रेरित करने हेतु पहुँचना है इसके लिए जिला प्रशासन आपसे सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रखता है। इसके अतिरिक्त बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए मतदान के दिन व्हीलचेयर ,सहायक दल आदि की विशेष व्यवस्था की भी जानकारी दी गई, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार से मताधिकार का प्रयोग करने में दिक्कत न हो। आम मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें इसके लिए आमलोगों को स्वीप गतिविधि के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इन गतिविधियों में आपके सहयोग मिलने से विश्वास है कि मतदान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने में सहयोग मिलेगा। सभी मीडिया बन्धुगण से अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने स्तर से मतदान कार्य हेतु आमलोगों को प्रेरित करें तथा जिला प्रशासन को भी सहयोग प्रदान करें। मीडिया बंधुओं को भी अपने-अपने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर स्वीप गतिविधियों की प्रचार सामग्री को शेयर करने का अनुरोध किया गया। उक्त अवसर श्रीमति सरोज पासवान अनुमंडल लोक शिकायत निवारण-सह-नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री सौरभ कुमार भारती ,वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ अजीत कुमार, संजय मेहता, अरविंद कुमार, धमेंन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सुविद कुमार, रविशंकर कुमार सहित सभी मीडिया बन्धुगण आदि उपस्थित थें।