
पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जे पी चंद्रवंशी ने पुनः प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जदयू सदस्यता अभियान: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के हाथों जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने ग्रहण की प्राथमिक सदस्यता।
06 दिसंबर 2025जनता दल (यूनाइटेड) के व्यापक सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री की उपस्थिति में जहानाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सासाराम क्षेत्र के हालिया चुनाव प्रभारी जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।श्री चंद्रवंशी वर्तमान में पार्टी की प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य हैं ,और जदयू के संस्थापन काल से सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि वे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के समग्र विकास तथा पार्टी की विचारधारा के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा,
“जनता दल (यूनाइटेड) सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति के प्रति प्रतिबद्ध दल है। पार्टी ने सदैव जनहित को सर्वोपरि रखा है ,और मैं उसी भावना के साथ संगठन को सशक्त करने में अपना योगदान देता रहूँगा।”कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने श्री चंद्रवंशी के पुनः पार्टी से जुड़ने को संगठन के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायी कदम बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके अनुभव और संगठनात्मक क्षमता से पार्टी को आगामी समय में और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।

