
- शिवहर विधानसभा में कुल 3,05,470 मतदाता है
- जिसमें में पुरुष 1,63,,072 तो महिला 1,42,388, थर्ड जेंडर हैं 6
शिवहर/ प्रतिनिधि।
समाहरणालय स्थित कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पदाधिकारीयों, कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बीएलओ, सुपरवाइजर एवं नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने को लेकर शपथ भी दिलाई।
मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार सिंह, यातायात डीएसपी भाई भरत कुमार , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे। डीएम प्रतिभा रानी ने कहा कि “राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सशक्त बनाने का अवसर है। यह राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में भागीदारी के महत्व को उजागर करता है। हम इस दिशा में भारत निर्वाचन आयोग के अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करते हैं। डीएम ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए चुनाव आयोग के निरंतर प्रयासों के प्रति आभार जताया। वहीं भारत के लोकतंत्र को मजबूत और समृद्ध बनाने में दशकों से हुई प्रगति पर प्रकाश चलते हुए कहा कि हाल ही में बिहार चुनाव से पूर्व एसआईआर एक उदाहरण बनकर सामने आया है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में निरंतर आधुनिकीकरण के प्रयासों और तकनीकी नवाचारों के लिए चुनाव आयोग की सराहना की। उन्होंने कहा, “आयोग ने प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करके जनता की शक्ति को मजबूत किया है,” और निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रति चुनाव आयोग की अटूट प्रतिबद्धता के लिए उसे बधाई दी।
18 वर्ष पूरा करने वाले को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की अपील की। वहीं बच्चियों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपील की है। और कहा है कि वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी।
(एनवीडी) का मुख्य उद्देश्य मतदाता पंजीकरण को प्रोत्साहित करना, सुगम बनाना और अधिकतम करना है। डीएम प्रतिभा रानी के द्वारा कुछ नए मतदाताओं को ईपिक दिया गया, बीएलओ, सुपरवाइजर को सम्मानित भी किया।
