
–12 चयनित स्थलों पर होगी रक्त जांच
शिवहर।
शिवहर ज़िले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के संकल्प के साथ, स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को नाइट ब्लड सर्वे (रात्रि रक्तपट्ट संग्रह) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार द्वारा पिपराही प्रखंड अंतर्गत कमरौली गांव में किया गया।
इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुरेश राम एवं डॉ. अरुण कुमार सिंहा ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सर्वे ज़िले के सभी प्रखंडों में चयनित 12 स्थलों पर किया जा रहा है।
जिला बीवीडी कंसल्टेंट मोहन कुमार ने जानकारी दी कि सर्वे के दौरान 20 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के रक्त का नमूना रात्रि में संग्रह किया जाएगा, जो माइक्रोफाइलेरिया की उपस्थिति की जांच के लिए आवश्यक है। यह रक्त के नमूने 8:30 बजे रात्रि से 12 बजे रात्रि तक लिए जाएंगे। रात में नमूने लेने का मुख्य मकसद इस दौरान माइक्रोफाइलेरिया का ज्यादा सक्रिय रहना है। प्रत्येक सत्रों पर तीन सौ रक्त के नमूने लिए जाएंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है। इसका मुख्य उद्वेश्य ज़िले में फाइलेरिया रोग के प्रसार की सही स्थिति का पता लगाना, जिसके आधार पर आगे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जाएगा। जांच के बाद जिन प्रखंडों में माइक्रोफाइलेरिया दर एक या उससे अधिक आएगा, वहां आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाकर फाइलेरिया से बचाव हेतु योग्य व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी। ज़िले के अन्य शिविर स्थलों पर भी स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर अमरेंद्र सिंह, मो. आफताब, कामेश्वर प्रसाद, कृष्ण शेखर, शिवजी प्रसाद, ओमप्रकाश जायसवाल, तथा पिरामल स्वास्थ्य के रोहित सिंह सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सक्रिय सहभागिता रही।
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवहर अंतर्गत ग्राम-सरसौल खुर्द में माननीय मुखिया रंजू देवी के द्वारा रात्रि रक्त पट संग्रह (एन बी एस) कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। साथ ही उन्होंने अपना ब्लड सैंपल देकर लोगों को जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर मनोज कुमार भीबीडीएस, आदित्य राणा, सुनील सैनी, राहुल रंजन सीएचओ, फिरोज अलम एलटी, आशा कार्यकर्ता मीना देवी, मीरा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, चिकित्सा पदाधिकारी अरुण पाण्डेय, प्रोग्राम पदाधिकारी नवीन कुमार मिश्रा, जिला प्रबंधक संध्या कुमारी उपस्थित थे।
