गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा गांव, युवक घायल,पी एम सी एच रेफर।

Accident Breaking news News बिहार

गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा गांव, युवक घायल,पी एम सी एच रेफर।

जांच में जुटी पुलिस, अपराधी हुआ फरार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले से एक बड़ी खौफनाक खबर निकलकर सामने आई है, जहां एक आपराधी ने एक युवक को गोली मार फरार हो गया। वही घायलावस्था में गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर किया गया है।घटना की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है, वही अपराधी फरार बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम सुजातपुर निवासी अजीत कुमार अपने मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ ब॑शीबिगहा गया था कि किसी बात को लेकर गांव के ही पप्पु कुमार से बहस हो गया, फलस्वरूप पप्पु ने अजीत को गोली मारने की बात कही, तो डर से अजीत गांव वापस लौट, ग्रामीणों से शिक़ायत करने लगा तो, अचानक पप्पु पहुंच,अजीत को दो गोली सीने में मार फरार हो गया।गोली की तड़तड़ाहट से गांव सहम गया। वही घायलावस्था में ग्रामीणों ने घोषी अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेजा, वहां भी डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया।
वही घटना की जानकारी मिलते ही घोषी थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराधी फरार है, फिर भी सम्भावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। घटना बीते बुधवार की शाम की है।
वही घटना के बाद सुजातपुर में दहशत का माहौल कायम है।घायल की परिजन काफी चिंतित तथा दहशत के साए में है। पुलिस ने जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने की बात कही है।