
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्षो के यात्रा के उपलक्ष्य मे जगह जगह हिन्दू सम्मेलन का आयोजन अपना भव्य और अंतिम रूप ले रहा है। इसी दौरान ठाकूर बाडी बस्ती का हिन्दू सम्मेलन 8 फरवरी को 12.30 बजे से रखा गया है। जिसके सफलता के लिए आज हनुमान गढी हनुमान मंदिर प्रांगण मे विहिप के बिहार व झारखंड के नेता अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता की अध्यक्षता मे बैठक हुई। जहां समाज के लोगो ने हिस्सा लिया।
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सह जिला संघचालक श्री शयासुनदर जी और विभाग संपर्क प्रमुख श्री रविशंकर वर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
अध्यक्षता कर रहे विहिप नेता अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि यह हिन्दू सम्मेलन संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य मे किया जा रहा है। कहा कि हिन्दू सम्मेलन का उद्धेश्य समाज को मजबूत बनाना है और भारत फिर से विश्व गुरू बने ऐसा प्रयास करना है। बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से संघ ने जिन पांच विषयो जैसे पर्यावरण संरक्षण सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन नागरिक कर्तव्य स्वबोध इत्यादि को समाज के सामने रखना है इन्होने बताया कि यदि ये बाते सही से नीचे तक चला गया तो भारत निश्चित रूप से विश्व गुरू बनेगा इसलिए पुरे मोतिहारी को 25बसतियो मे बांटकर यह सम्मेलन किया जा रहा है जंहा समाज से भेद भाव अगडा पिछड़ा का भेद भाव खत्म करने हेतु श्री राम खिंचडी का महा प्रसाद का भी आयोजन किया गया है।
सम्मेलन की सफलता के लिए संरक्षक मंडल, कार्यक्रम समिति स्वागत समिति अभिभावक समिति और युवा समिति बनाकर सभी को अलग अलग काम सौंपा गया है।
सम्मेलन समिति का अध्यक्ष पूर्व सभापति चन्द्रशेखर गुप्ता के साथ कमिटि मे केदार प्रसाद ध्रुव प्रसाद काशी जी रमेश जी तथा संरक्षक मंडल प्रमुख रविशंकर वर्मा और शयासुनदर जी तथा युवा प्रमुख प्रतीक वर्णवाल को बनाया गया है वंही इस बैठक मे कौशल किशोर जी योगेन्द्र प्रसाद अंकित कुमार अवनीश सिंह हेमनत कुमार बीगन दास सूमन पाण्डेय जितेन्द्र गिरि भरत सिंह भाष्कर जी पुकूल जी बीरेन्द्र जी सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
